निर्माण में खराब ईंटें लगते देखीं तो भड़के आयुक्त, कहा-इंजीनियर साहब, ठेकेदार की मनमानी पर लगाम लगाइए

रतलाम.विरियाखेड़ी में बन रहे जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के भवन में खराब ईंटें लगते देखीं तो निशक्त कल्याण के आयुक्त संदीप रजक भड़क उठे।
उन्होंने निर्माण एजेंसी पीआईयू के सहायक परियोजना यंत्री प्रशांत जोशी को कहा कि इंजीनियर साहब, ठेकेदार की मनमानी पर लगाम लगाइए। काम की गुणवत्ता देखना आपका काम है लेकिन ऐसा होते हुए दिख नहीं रहा है। तत्काल ईंटें बदलिए। यदि ईंटों की गुणवत्ता नहीं सुधरी तो विभाग के अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।



दिव्यांग पुनर्वास केंद्र भवन का निर्माण देखने पहुंचे थे, रैंप तथा रैलिंग ठीक बनाने के लिए कहा
ट्राइसिकिल व व्हील चेयर आसानी से ला सकेंगे- आयुक्त की फटकार पर सहायक परियोजना यंत्री प्रशांत जोशी ने कहा कि मैंने पहले ही ठेकेदार को कह दिया था कि ईंटें कमजोर है। उसने अब नीमच से ईंटें मंगवाने की बात कही है। आयुक्त ने पुनर्वास केंद्र में बनाए जा रहे रैंप तथा रैलिंग ठीक बनाने के लिए कहा ताकि दिव्यांगों की ट्राइसिकिल व व्हील चेयर आसानी से आ-जा सके।


सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास के निर्माण पर जताई संतुष्टि
आयुक्त रजक ने सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास के भवन निर्माण पर संतुष्टि जताई। उन्होंने दिव्यांग विद्यार्थियों की परीक्षाओं की तैयारी के लिए शिक्षकों को अतिरिक्त समय देने के लिए कहा। उन्होंने कहा छात्रावास के पास निर्माणाधीन उद्यान का एक गेट छात्रावास की ओर भी बनाया जाए ताकि विद्यार्थी आसानी से उद्यान में पहुंच सकें। इसे अनुभूति पार्क के रूप में विकसित किया जाए।